CGPSC व NDA में चयनित मेधावी युवाओं का सम्मान
रायपुर। स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल, रायपुर द्वारा शांति नगर स्थित विमतारा भवन में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में CGPSC-2024 और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में चयनित छत्तीसगढ़ के मेधावी युवाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती, भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी की वंदना के साथ हुई।
मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी महाराज, अति विशिष्ट अतिथि स्वामी किशोर जी महाराज और अध्यक्ष वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद कुमार ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। विशेष अतिथियों में आर.एस. विश्वकर्मा, आभास सिंह ठाकुर, बिरेंद्र जायसवाल, विनोद लाल, आर. कृष्णा दास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
CGPSC-2024 में सफल वैभव नाग, अपूर्व मिश्रा, अजय राज कश्यप, चंद्रकांत सोम, कालेश्वर गौर, यामिनी सिदार, लोकश्री श्रीवास, नेत्रांश साहू तथा NDA चयनित अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का भी शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया।
समारोह में सफल अभ्यर्थियों ने अपने संघर्ष और अनुभव साझा किए, जो उपस्थित युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहे। अतिथियों ने भी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये चयनित युवा छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य और सेवा भावना के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संयोजक करुणानिधि यादव, सह–संयोजक संजय वस्त्रकार तथा टीम के सदस्यों — शैलेष गुप्ता, राजेश द्विवेदी, लल्लन यादव, अजय यादव, प्रिया सिंह, बाबुलाल कोमरे, राजू विकास नायक, मौजीभाई पटेल — ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन करुणानिधि यादव ने और आभार प्रदर्शन संजय वस्त्रकार ने किया।
